Skip to main content

पेड़ों पर प्यारी कवितायेँ

पेड़ो की ये शान तो देखो,
पेड़ो की ये आन तो देखो,
पेड़ो की देखो ये महानता,
खुद धूप में खड़ा है रहता,
पर हमको छाओ है देता।
पेड़ो को काटकर करो न भूल,
क्योंकि हमको देतें है ये फल-फूल।
पेड़ो की ये शान तो देखो,
पेड़ो की ये आन तो देखो।
पेड़ो की देखकर शीतल छाया,
भूल जाओगे जीवन की सारी मोह माया।
पेड़ हमे जीवन देते हैं,
लेकिन हमसे कुछ नही लेते हैं।
पेड़ बहुत गुणकारी है,
इनसे ही हरयाली है।
पेड़ हमे देते हैं स्वच्छ वायु,
पेड़ हमे देते लम्बी आयु।
पेडो की शान तो देखो
पेड़ों की आन तो देखो
मैं पेड़ हूँ, मैं पेड़ हूँ, मेरी क्या खता है,
मुझे मत काटों, मुझे बहुत दुखता है।
मैंने तो तुम्हे कभी न बांटा,
फिर तुमने क्यों ये जंगल काटा।
पक्षी करते हैं मुझ पर रैन बसेरा,
मैं ही बनाता हूँ जीवन का घेरा।
फिर भी कटता हूँ, फिर भी पिटता हूँ,
मैं अपनी अकाल मृत्यु से डरता हूँ।
मैं पेड़ हूँ मैं पेड़ हूँ, मेरी क्या ख़ता है,
मुझे मत काटो, मुझे बहुत दुखता है।
मैं ही तो बादल बनाता हूँ,
रिम झिम बूंदों के बांध चलाता हूँ।
फिर भी मुझे क्यों काटा जाता है,
क्या मैने कभी तुम बांटा है।
मैंने सदा स्वच्छ वायु का निर्माण किया,
मैंने सदा तुम पर अहसान किया।
बदले में मैं कुछ भी नही चाहता,
फिर भी क्यों मुझे काटा जाता।
मैं पेड़ हूँ, मैं पेड़ हूँ, मेरी क्या ख़ता है।
मुझे मत काटो, मुझे बहुत दुखता है।
मैं तो पर्यावरण की शान हूँ,
प्रकृति का वरदान हूँ।
मैं ही तो हरयाली लाता,
फिर भी मुझे क्यों काटा जाता।
मैं एक विनती करता हूँ,
जीवन अपना बचाना है,
तो पेड़ो को लगाना है।
मैं पेड़ हूँ, मैं पेड़ हूँ, मेरी क्या ख़ता है।
मुझे मत काटो, मुझे बहुत दुखता है।
पेड़ों से है जीवन सारा,
पेड़ों से जग लगे है न्यारा।
पेड़ प्रकृति की शान हैं,
पेड़ों से धरती की आन है।
अपना फल पेड़ कभी न खाये,
पर ये जन जन को खिलाएं।
पेड़ो से हिरयाली छाये,
पेड़ तो जीवन को हैं बचाएं।
पेड़ो से है जीवन सारा,
पेड़ो से जग लगे है न्यारा।
पेड़ परहित जीवन देते हैं,
पर हमको शीतल छाया देते हैं,
धरती का उपहार पेड़ हैं,
खुशहाली का द्वार पेड़ हैं।
पेड़ हैं धरती का श्रंगार,
पेड़ हैं जीवन का आधार।
पेड़ो से है जीवन सारा,
पेड़ो से जग लगे है न्यारा।
पेड़ जंगल का हैं परिवार,
पेड़ परिंदो का है घर द्वार।
पेड़ो को हम अपना बनाये मित्र,
हम सब मिल कर बनाये ऐसा चरित्र।
पेड़ हमारे सारे दुख हर लेतें हैं,
पेड़ हमे खुशहाल जीवन देतें हैं।
पेड़ो से है जीवन सारा,
पेड़ो से जग लगे है न्यारा।

Comments

Popular posts from this blog

*તારી કમર ને જોઉં છું તો એમ થાય છે, કે બધા લોકો અમસ્તા જ ચહેરા જોઈને પ્રેમ કરે છે.*

*તારી કમર ને જોઉં છું તો એમ થાય છે, કે બધા લોકો અમસ્તા જ ચહેરા જોઈને પ્રેમ કરે છે.*